डाक्टर से 25 हजार रूपये रिवश्वत लेते सीएमओ विभाग का बाबू गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/05/25.html
जौनपुर। योगी सरकार में भी भ्रष्टाचार रूकने के बजाय और तेजी पकड़ता जा रहा है। इसकी बानगी देखने को मिली है सीएमओ आफिस में। आज एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने यहां के एक बाबू को डाक्टर से घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते रंगे हाथ लिपिक को पकड़े जाने से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। टीम ने अरोपी बाबू के खिलाफ लाइनबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद अपने साथ वाराणसी ले गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मुंगराबादशाहपुर के तरहठी स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डा0 अभय सिंह का तबादला केजीएमसी लखनऊ हो गया है। ट्रांसफर आर्डर देने के लिए विभाग का बाबू रामचंद्र सिंह डा0 से पचास हजार रूपये मांगा। रिश्वत ने देने पर लिपिक ने डाक्टर को पत्र नही दिया। थक हारकर डाक्टर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से किया। टीम ने घुसखोर बाबू को दबोचने योजना बनायी गयी। योजना के अनुसार आज डाक्टर को रंग लगा हुआ पच्चीस हजार रूपये दिया, उसके बाद वह डाक्टर अभय ने वह रूपये बाबूू को दिया। जैसे ही बाबू रूपये लेकर गिनती शुरू किया वैसे ही टीम ने उसे गिरफ्तार करके लाइनबाजार थाने पर ले गयी। दफ्तर में रंगे हाथ रिश्वत लेते बाबू को पकड़ने जाने से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम ने लिखा पढ़ी के बाद लिपिक को अपने साथ वाराणसी लेकर चली गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मुंगराबादशाहपुर के तरहठी स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डा0 अभय सिंह का तबादला केजीएमसी लखनऊ हो गया है। ट्रांसफर आर्डर देने के लिए विभाग का बाबू रामचंद्र सिंह डा0 से पचास हजार रूपये मांगा। रिश्वत ने देने पर लिपिक ने डाक्टर को पत्र नही दिया। थक हारकर डाक्टर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से किया। टीम ने घुसखोर बाबू को दबोचने योजना बनायी गयी। योजना के अनुसार आज डाक्टर को रंग लगा हुआ पच्चीस हजार रूपये दिया, उसके बाद वह डाक्टर अभय ने वह रूपये बाबूू को दिया। जैसे ही बाबू रूपये लेकर गिनती शुरू किया वैसे ही टीम ने उसे गिरफ्तार करके लाइनबाजार थाने पर ले गयी। दफ्तर में रंगे हाथ रिश्वत लेते बाबू को पकड़ने जाने से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम ने लिखा पढ़ी के बाद लिपिक को अपने साथ वाराणसी लेकर चली गयी है।