येदियुरप्पा के इस्तीफा देते ही झूमे कांग्रेसी
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_330.html
जौनपुर। कर्नाटक जीत से खुश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नदीम जावेद के आवास पर मनाया जश्न एक दूसरे का मुंह मीठा
कराकर दी बधाई फोड़े पटाखे।
कर्नाटक में बनीं सेक्युलर सरकार बीजेपी के मुंह पर तमाचा लोकतंत्र की हुई जीत नदीम जावेद ।
उच्च
न्यायालय के आदेश के बाद भाजपा के कार्यकर्ता रुपी राज्यपाल को भी मिला
सबक सब कुछ ठीक रहा तो गोवा मणिपुर और बिहार से भी बीजेपी का सूपड़ा होगा
साफ होगा उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने जौनपुर के सुक्खीपुर स्थित अपने जनसंपर्क
कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से कहीं उन्होने ने पार्टी कार्यकर्ताओं
में जोश भरते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का और राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान, हरियाणा ,मध्यप्रदेश
छत्तीसगढ़ सहित 2019 के चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करके देश में सरकार
बनाकर के किसानों, गरीबों, युवाओं, व्यापारियों के को साकार करने का कार्य
करेगी । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंद्रभवन सिंह ने कहा कि कर्नाटक में जिस
तरह से नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने झूठ का सहारा लेकर सरकार बनाने का दावा
पेश किया था वह जनता के सामने हैं क्योंकि झूठ बहुत दिनों तक नहीं टिकता
और इनका यही झूठ आने वाले 2019 के चुनाव में इन को करारी शिकस्त देगी उक्त
अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह शहर अध्यक्ष नियाज
ताहिर सीखो फैसल हसन तबरेज कैलेंडर बिंद जय मंगल यादव मोहम्मद साकिब राजू
गुप्ता अजीज उल्ला जितेंद्र सिंह सोनू सेठ प्रमोद यादव सहित तमाम युवा
कार्यकर्ता एवं महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे