एक मंच पर दिखे सपाई , भाजपाई
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_760.html
जौनपुर । टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन भी योग गुरु बाबा राम देव ने हजारो लोगो के साथ राजनीतिक हस्तियों को योग सिखाया । योग करने के लिए नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव , सांसद केपी सिंह , पूर्व मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव पहुंचे । बाबा राम देव ने चारो जनप्रतिनिधियो को मंच पर बैठकर योग कराया । योग के बाद रामदेव ने कहा कि आज मैंने योग के लिए भाजपा और सपा को एक कर दिया ।उन्होंने पारसनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि इस उम्र में भी अच्छी तरह से योग करके युवाओ को पीछे कर दिया । अंत में पारसनाथ ने रामदेव को जैनपुर में आने के लिए धन्यवाद दिया है ।