
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में स्थित माइनर 36 के किनारे रविवार की सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है।मृतक की पहचान बक्शा थाना क्षेत्र के उदपुर मड़ैया निवासी महावीर यादव के रूप में हुई है ।