सोशल मीडिया पर प्रधानपति को गाली देने वालो पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_919.html
जौनपुर । मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित कसेरवा गांव के प्रधानपति को फेसबुक पर गाली देना, अभद्र टिप्पड़ी करना दो युवको को भारी पड़ गया।जिलाधिकारी के आदेश पर मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश रही है।
बताया जाता है कि कसेरवा गांव की प्रधान सुशीला देवी के पति राकेश कुमार पाण्डेय को गांव के ही सुशील पाण्डेय पुत्र सुरेन्द पाण्डेय व सुरेन्द पुत्र धनेश्वर ने फेसबुक पर गाली देने एव अश्लीलता पूर्वक अभद्र टिप्पड़ी करते हुए सोशलनेटवर्क पर पोस्ट किया था। जिसकी जानकारी होने पर प्रधानपति राकेश कुमार को मानसिक तनाव एव सम्मान के खिलाफ सदमा लगा । जिसकी शिकायत प्रधानपति ने तहसील दिवस मे उपस्थित अधिकारियों से किया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए तहसील प्रभारी द्वारा थानाध्यक्ष मीरगंज को कानूनी कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मीरगंज पन्नालाल ने बताया की मुअस 93/18 धारा 294 , 504 भदवि व 67 आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की गहनता से तलाश किया जा रहा है।