शाहगंज में राष्ट्रीय फुटबॉलर लगाया निशुल्क ट्रेनिंग कैम्प

 जौनपुर । एक ज़माने में जौनपुर में फ़ुटबाल की अहम् भूमिका निभाने वाले जिले की शाहगंज तहसील में स्थित सेंट थामस इंटर कालेज का ग्राउंड एक बार फिर फ़ुटबाल प्रेमियों से गुलज़ार हुआ है। फ़ुटबाल के पूर्व राष्ट्रीय प्लेयर और उत्तर प्रदेश फ़ुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके शाहगंज निवासी संदीप यादव कल से फ़ुटबाल का निशुल्क शिविर लगाया है, इसमें वो बच्चों को फ़ुटबाल का ककहरा सिखायेंगे और होनहार खिलाड़ियों को कैम्प के बाद भी नियमित रूप से प्रशिक्षण दे रहे है, इस सम्बन्ध में पूर्व राष्ट्रीय फ़ुटबाल खिलाड़ी संदीप यादव ने बताया कि शाहगंज में फ़ुटबाल प्रेमियों की कमी नहीं है, पर कोचिंग या फ़ुटबाल कैम्प के आभाव में जनपद की प्रतिभाएं गैर जनपद का रुख कर रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने एक फ़ुटबाल कैम्प आयोजित किया है। यह कैम्प 20 मई से लेकर 30 मई तक सेंट थामस इंटर कालेज के ग्राउंड पर लगाया जायेगा। संदीप यादव ने बताया की इस शिविर में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक खिलाड़ी सम्पर्क करे, गौरतलब है कि संदीप यादव जिले में फ़ुटबाल एकेडमी खोलने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं।

Related

news 6217272569005385249

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item