ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ा, गाँव में दो दिनों से छाया अँधेरा
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_342.html
मछलीशहर(जौनपुर )
प्रदेश सरकार जहाँ बिजली को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है। वही नगर से कुछ
दुरी पर स्थित आनापुर गाँव में लगा ट्रान्सफार्मर का फ्यूज उड़ जाने से
आनापुर सहित कुरनी गाँव के दो पुरवा के ग्रामीण अँधेरे में रहने को मजबूर
है। ग्रामीणों के अनुसार दो दिन से ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने की शिकायत
विभाग से की गई। किन्तु फ्यूज नहीं बदला गया। ग्रामीणों ने बताया विभाग के
सीयूजी नंबर पर फोन करने पर लाइन मैन नहीं होने की बात कहकर फोन काट देते
है। गाँव के सुन्दर तिवारी, नन्हे उपाध्याय, सुरेन्द्र यादव, विनोद तिवारी,
अशोक यादव कहा की शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर फ्यूज अभी
तक नहीं बदला गया। फ्यूज नहीं बदलने बाबत अवर अभियंता विकास यादव से बात की
तो उन्होंने कहा जानकारी नहीं थी। अभी जानकारी हुई है। लाइनमैन को भेज
जल्द ही फ्यूज बदल दिया जायेगा।