जिलाधिकार से हुई वार्ता,काम पर लौटे चिकित्सक
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_823.html
जौनपुर। मछलीशहर के सरकारी अस्पताल में गुरूवार की रात डाक्टर की पिटाई के विरोध में
चिकित्सको की चल रही हड़ताल जिलाधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त करने का
फैसला चिकित्सको द्वारा लिया गया।इस दौरान डीएम ने आरोपियों की गिरफ्तारी
करने का आश्वासन दिया।चिकित्सको की हड़ताल वापस लेने घोषणा के बाद इमरजेंसी
सेवाए शुरू हो गई हैं और ओपीडी सेवाए सोमवार से बहाल हो जायेगी।इस बाबत
अस्पताल
के अधीक्षक डा.रफ़ीक फ़ारूक़ी ने बताया कि शनिवार को चिकित्सको का प्रतिनिधि
मंडल जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से मिल कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया
गया।जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक
और कोतवाल मछलीशहर से दूरभाष पर बात की।अस्पताल में सुरक्षा मुहैया कराने
तथा डाक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को दो दिन के अंदर गिरफ्तार
करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी से वार्ता के बाद चिकित्सको ने अस्पताल
में सुरक्षा कर्मियो के पहुचते ही इमरजेंसी सेवा शुरू करते हुए सोमवार से
ओपीडी सेवाए बहाल करने की घोषणा की।चिकित्सको की हड़ताल समाप्त होते ही लोगो
ने राहत की सास ली।