कुए में गिरने से नशेड़ी की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_380.html
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन के निकट पूर्वी छोर पर स्थित कुयें में शनिवार को गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। बताते है कि 19 वर्षीय नंन्हकू बिन्द पुत्र भरत लाल बिन्द निवासी गोपीगंज जनपद भदोही जो रेलवे स्टेशन के निकट पकड़ी मोहल्ले में फूस की झोपड़ी डाल कर रहता था और नशे का आदती था। वह नशे की हालत में कही जा रहा था कि रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित कुँए में गिर गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के लोगो को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुँए से निकलवाया और शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।