आतिशबाजी से छप्पर में लगी आग, हुई मारपीट
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_800.html
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव मे आयी बारात में द्वारपूजा के समय हो रही आतिशबाजी से छप्पर में आग लग गयी जिससे घरातियों व बारातियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिससे बारात में आए दो वाहनों के शीशे भी टूट गए। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी में राज बहादुर पाण्डेय के घर 11 मई को रात में बरात आई थी। द्वारचार के समय बाराती नाचते-गाते दरवाजे की तरफ बढ़ रहे थे कि इसी बीच हो रही आतिशबाजी से निकली चिंगारी अचानक राकेश पांडेय के छप्पर पर जा गिरी और आग लग गई। जिससे पूरा मड़हा जलकर खाक हो गया। इधर ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए लेकिन वर पक्ष के लोग आतिशबाजी करते रहे। वर पक्ष के लोगों की इस दबगंई से कन्या पक्ष के लोग आक्रोश में आ गये तथा ग्रामीणों और बारातियों में मारपीट हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।