हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_541.html
जौनपुर। सिकरारा थाने की पुलिस ने विकास पाल हत्या काण्ड का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष सिकरारा अजीत कुमार सिंह सहायोगियों के साथ लाला बाजार में थे कि मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि बोधापुर लाई राइस मिल के पास विकास पाल की हत्या के दिन से ही गायब उसका मित्र प्रिन्स उर्फ टिक्कू उर्फ विजय यादव अपने दोस्तो के साथ फतेहगंज बाजार में मुह बाधे हुए कही जाने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर करें हैं । पुलिस ने चारो व्यक्तियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रिन्स उर्फ टिक्कू उर्फ विजय कुमार यादव पुत्र साहबलाल यादव ,अजय यादव पुत्र जवाहरलाल यादव , प्रदीप यादव पुत्र अच्छेलाल यादव , धर्मेन्द्र उर्फ राज यादव पुत्र छोटेलाल यादव नि0ग्रा0 बोधापुर थाना सिकरारा से कड़ाई से पूछताॅछ करने पर प्रिन्स यादव उर्फ टिक्कू यादव ने बताया कि प्रदीप कुमार यादव पुत्र सहबूराम यादव नि0ग्रा0 बाहरपुर थाना सिकरारा, ने मुझे फोन करके बुलाया जिस पर मै अपने गाॅव के प्रदीप यादव , धर्मेन्द्र यादव व धनन्जय यादव उर्फ करिया यादव पुत्र अमृतलाल यादव के साथ बोधापुर लाई राइस मिल के पास आया तो प्रदीप कुमार यादव व अजय यादव नि0 बाहरपुर थाना सिकरारा पहले से मौजूद मिले । हम लोगो द्वारा वही पर बियर व शराब पिया तथा बात ही बात में प्रदीप कुमार यादव बाहरपुर ने विकास पाल को टावर के पैसों के लेन-देन को लेकर सबक सिखाने को कहा । फोन से बुलाने पर विकास पाल तुरन्त अपनी मो0सा0 से मिल के पास आया उसके आते ही प्रदीप कुमार यादव बाहरपुर, अजय यादव बाहरपुर, प्रदीप यादव बोधापुर, धर्मेन्द्र यादव बोधापुर तथा धनन्जय यादव बोधापुर मिलकर मारने लगे तथा उसे खीचकर खेत में ले जाकर लाश वही फेक कर भाग गये ।