आधा दर्जन बदमाश असलहों संग गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_240.html
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर , सिकरारा ,खुटहन ,पंवारा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गोविंदासपुर गाँव के बगल बगीचे में बैठे लूट की योजना बना रहे शातिर 6 लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा, पुलिस ने लुटेरों के पास से असलहा,जिंदा कारतूस एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिले बरामद किया है। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदा पुर गांव के बगीचे मे हुई थी मुठभेड़, पुलिस अधीक्षक केके चैधरी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम खुटहन में हुई लूट के खुलासे में पुलिस लगी हुई थी कि टीम को सूचना मिली की कुछ लोग क्षेत्र के ही गोविंदासपुर गाँव के बगल बगीचे में बैठे लूट की योजना बना रहे पुलिस टीम ने घेरेबन्दी की तो बदमाशो ने पुलिस पर गोलियां चलायी लेकिन छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया । इनके पास से ३१५ बोर के सात तमंचे एक पिस्टल एक पिकअप व बारह मोटरसाइकिल बरामद हुए है । गिरफ्तार बदमाशों में बबलू राजभर पुत्र चंद्र शेखर निवासी पूरे नरवा थाना खेतसाराय, रीतेेश उर्फ गोलू पुत्र पंचम निवासी अरंद थाना शाहगंज ,फूलचन्द पुत्र दूधनाथ निवासी दानसोली थाना खेतासराय ,मोहम्मद दानिश पुत्र असलम निवासी कुड़हा थाना खेतासराय ,तारिक पुत्र मुन्नू निवासी सोनार थाना खेतासराय ,अफजल पुत्र सलीम निवासी भुड़कुड़हा थाना खेतासराय है । एसपी ने बताया कि बदमाशों ने खेतासराय ,खुटहन ,सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी किया करते थे । इन सभी के खिलाफ इन थानों में लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज है और इन थानों को इन आरोपियों की कई महीनो से तलाश थी । इन छहों आरोपियों के खिलाफ मुंगरा थाने की पुलिस ने धारा १४७,१४८,१४९,३०७,४१९,४२०,४६७,४६८,४७१,४६८,४७१,४११,४१३,४१४, आईपीसी एक्ट व ३ध्२५ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । गिरफ्तारी टीम में इंसपेक्टर मुंगरा बादशाहपुर अनिल सिंह, थानाध्यक्ष पंवारा बालेन्द्र यादव ,इंस्पेक्टर खुटहन शिवशंकर सिंह, एसओजी प्रभारी विश्वनाथ यादव व उनकी उनकी पूरी टीम शामिल थी ।