घर का ताला तोड़कर जेवर-नगदी सहित लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_636.html
जौनपुर।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गड़ऊर गांव में बीती रात एक घर से चोरों
ने ताला तोड़कर घर में रखे नकदी, जेवर समेत 4 लाख से अधिक रुपये के सामान
पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने
छानबीन की लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार
अरविन्द यादव उर्फ बबलू अपने पक्के घर के बाहर सोये थो जबकि उसकी पत्नी व
उसकी बहन बरामदे में सोयी थीं। आधी रात को चोर छत के रास्ते घर में घुसे और
घर के अंदर के दरवाजों व आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सामान को बिखेर दिये। 3
बड़े बाक्स, अटैची, झोले आदि उठाकर गलियारे की कुण्डी छटका करके बाहर निकल
गये। चोर घर से पश्चिम उत्तर के दिशा में करीब 300 मीटर दूर पर एक गड्ढे
में ले जाकर बक्से, अटैची आदि को तोड़े और उसमें रखे 28 हजार 7 सौ रुपये
नगद, बबलू के पत्नी, भाभी, माता, परिवार के अन्य सदस्यों के रखे 4 लाख से
अधिक के जेवर कपड़े उठा ले गये। बता दें कि अरविंद के पिता मुगूरू की 2 माह
पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। उन्हें किसान दुर्घटना बीमा योजना
के तहत 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मिली थी जिसे बबलू स्टेट बैंक से 4
लाख रुपये निकालकर घर ले आये थे लेकिन वह झोले के दराज में होने के चलते
सेफ बच गये। उधर सूचना लगते ही थानाध्यक्ष धनीराम वर्मा, चौकी प्रभारी अनिल
मिश्रा मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। बड़ी वारदात के चलते उन्होंने तत्काल
उच्च अधिकारियों को सूचना देकर डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम को बुलाया।
फारेंसिक टीम चोरी के फिंगर नमूने लिये। डाग हैण्डलर मनोज सिंह ने शौर्य को
आलमारी की चाभी को सुंघाया। इसके बाद शौर्य घर से निकलकर बाहर बने पोखरी,
बगीचा होते हुये ठीक उसी गड्ढे के पास पहुंचा जहां चोरों ने पेटी, बक् शे
आदि तोड़े थे। डाग बगल स्थित स्कूल परिसर में गया जहां ठनका लेकिन फिर नल पर
गया जहां सूंघने के बाद रोड पर आकर रुक गया। हैण्डलर मनोज ने बताया कि
चोरों ने पिकअप जैसे बड़े वाहन का इस्तेमाल किया है जिसके आगे शौर्य जाने
में असमर्थ है। फिलहाल पुलिस ने जांच-पड़ताल कर छानबीन शुरू कर दी है।