घरेलू खाद्य सामग्रियों से मिल सकती है काफी बीमारियों से निजातः बाबा रामदेव
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_551.html
जौनपुर।
जनपद के इतिहास में पहली बार योग गुरू बाबा रामदेव की सानिध्य में आयोजित
तीन दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के दूसरे दिन रविवार को
भी भारी भीड़ उमड़ी। नगर के टीडीपीजी कालेज के मैदान पर आयोजित शिविर का समय
तो साढ़े 5 से साढ़े 7 बजे है लेकिन सबसे आगे बैठने के लिये लोग 3 से 4 बजे
तक पहुंच गये। 19 से 21 मई तक चलने वाले इस महाशिविर के दूसरे दिन बाबा जी
ने कहा कि गिलोय, एलोवेरा, नीम, गुरिच, तुलसी, हल्दी आदि का सेवन करके लोग
काफी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं, समय से सोना और उठना
जितना लाभदायक है, उससे कहीं ज्यादा लाभ खाने को चबाकर खाना और खाना खाने
के 1 घण्टे बाद पानी पीना है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार के आसन व
प्राणायामों के बारे में बताते हुये स्वयं कपाल भाति, प्राणायाम, मण्डूक,
अनुलोम-विलोम, तंत्रिका तंत्र सहित अन्य योग के बारे में बताया। इस अवसर पर
जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, सांसद डा. केपी सिंह, नगर विकास
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, मल्हनी विधायक
पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ओम
प्रकाश सिंह, प्रमोद जायसवाल, पतंजलि परिवार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी
राकेश कुमार, सुरेन्द्र सेवाव्रति, संजय सेवाव्रति, संदेश योगी, पतंजलि योग
समिति के सह प्रान्त प्रभारी अचल हरीमूर्ति, शशिभूषण, डा. हेमंत, जगदीश
योगी, राजकुमार योगी, प्रेमचन्द्र यादव, डा. चन्द्रसेन, लाल बहादुर, डा.
धु्रवराज, पूविवि के प्रो. बीडी शर्मा, श्याम मोहन अग्रवाल, सुशील सिंह,
शरद सिंह, नवनीत श्रीवास्तव सहित भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति,
महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति के तमाम
पदाधिकारी उपस्थित रहे।