हर्ष फायरिंग मामले का एक आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने हर्ष फायरिंग में हुई मौत के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बता दें कि धारा 302, 307, 504 भादंवि, 7 क्रिमिनल एक्ट, 3(2)5 एससी/एसटी के तहत हो रही विवेचना से प्रकाश में आया कि आरोपी वीर बहादुर पुत्र मदन लाल निवासी गद्दी थाना केराकत मछलीशहर पड़ाव होते हुये सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वाराणसी जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने पालिटेक्निक चौराहे पर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक कपड़े में लिपटी 12 बोर का गन बरामद हुआ। बकौल पुलिस आरोपी ने बताया कि वह बीते 12 मई को जौनपुर नगर में आयी बारात में गोली चलने की घटना के बाद अपना असलहा लेकर चला गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे चालान न्यायालय भेज दिया। इस गिरफ्तारी वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कण्व कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक रामजनम यादव चौकी प्रभारी भण्डारी सहित आरक्षी मनीष सिंह, कृष्ण मुरारी यादव, चन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

Related

news 7608060684298308000

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item