डाककर्मियों ने मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_890.html
जौनपुर।
केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के ग्रामीण डाक सेवकों ने सातवें
वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू किये जाने के लिये अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
कर दिया। इस मौके पर उपस्थित सभी डाककर्मियों ने केन्द्र सरकार की कर्मचारी
विरोधी नीतियों की आलोचना किया। इसी क्रम में कर्मचारी नेता राजेश सिंह व
चन्द्रकान्त सिंह ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को अविलम्ब लागू करने की
मांग किया। साथ ही राम उजागिर यादव ने कहा कि जीडीएस कर्मियों की जायज
मांगों पर सरकार अविलम्ब विचार करते हुये सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को
तुरन्त लागू करे। हरिशंकर यादव व श्रीप्रकाश गुप्त ने मांगों को अविलम्ब
मान लेने की मांग किया। इस अवसर पर दिवाकर सिंह, बांके लाल, संतोष यादव,
जैनेन्द्र यादव, दीना सिंह, बृजभूषण पाण्डेय, सदानन्द मिश्र सहित अन्य
डाककर्मी मौजूद रहे।