इस गांव के किसान भी लेते है बिजली विभाग से सिट डाउन
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_668.html
जौनपुर। किसानो की खेती करने के लिए बिजली की अति आवश्यकता होती है इस जमाने में वेगैर बिजली के खेती होना असम्भव है। लेकिन जिले के सोधी ब्लाक के धौरईल गांव के किसानो को खेती करने के लिए गांव की बिजली कटवानी पड़ती है। किसानो की इस परेशानी का जिम्मेदार बिजली विभाग ही है।
धौरईल गांव के दर्जनों किसानो के खेत के बीच से बिजली का तार गया हुआ है। विभागीय लापरवाही के कारण खम्भे झुक गये है तार जमीन से कुछ ही ऊपर लटक रहा है। ऐसे में किसानो के ऊपर हमेशा मौत मड़राता रहता है। जब किसान अपने खेतो में फसलो बुआई करते है उस समय बिजली विभाग से अनुरोध करके गांव में बिजली सप्लाई ठप्प करा देते है। इस गांव के किसान राजेन्द्र प्रजापित, दीपक मिश्रा, राहुल सिंह समेत कई किसानो ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि हमारे गांव के खम्भो और तारो की यह हालत तीन वर्ष से है। हम लोग कई बार विभाग के अधिकारियों से इसे सही कराने को कहा लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुआ। लगता है विभाग के अधिकारी कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे है।
धौरईल गांव के दर्जनों किसानो के खेत के बीच से बिजली का तार गया हुआ है। विभागीय लापरवाही के कारण खम्भे झुक गये है तार जमीन से कुछ ही ऊपर लटक रहा है। ऐसे में किसानो के ऊपर हमेशा मौत मड़राता रहता है। जब किसान अपने खेतो में फसलो बुआई करते है उस समय बिजली विभाग से अनुरोध करके गांव में बिजली सप्लाई ठप्प करा देते है। इस गांव के किसान राजेन्द्र प्रजापित, दीपक मिश्रा, राहुल सिंह समेत कई किसानो ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि हमारे गांव के खम्भो और तारो की यह हालत तीन वर्ष से है। हम लोग कई बार विभाग के अधिकारियों से इसे सही कराने को कहा लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुआ। लगता है विभाग के अधिकारी कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे है।