टीबी रोगियों की होगी आनलाइन निगरानी
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_634.html
जौनपुर। टीबी का रोगी दवा समय से ले रहा है या नहीं, उसका उपचार किस केंद्र पर चल रहा है, पोषण की धनराशि उसे मिली है या नहीं। अब इन सभी बातों की निगरानी ऑनलाइन होगी। इसके लिए क्षय रोग केंद्र में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को हाईटेक किया जा रहा है। इन कर्मचारियों को सरकार टैबलेट पॉकेट कंप्यूटर देने जा रही है। सरकार की मंशा 2025 तक टीबी का समूल नाश करने की है। ऐसे में एक तरफ उपचार की गुणवत्ता को बढ़ाया जा रहा है तो दूसरी ओर टीबी का मुफ्त उपचार का लाभ मरीजों तक पहुंचाने को नई तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है। अब स्वास्थ्य महानिदेशालय टीबी रोग निवारण में लगा है। इसके लिए प्रदेश भर में स्वास्थ्य कर्मियों को टैबलेट दिए जा रहे हैं। जिला क्षय रोग केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को 38 टैबलेट मिलने जा रहे हैं। इनके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी रोगियों के उपचार, दवा वितरण, समय से दवा खाने के साथ ही उनके उपचार के केंद्रों की भी जानकारी रख सकेंगे। इस दौरान अगर रोगी उपचार को छोड़ता है तो तत्काल उसकी काउंसिंलिग कर उपचार प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। वहीं जो रोगी जिला छोड़ दूसरी जगह उपचार करा रहे हैं या फिर जो रोगी बाहरी जनपद के हैं और मथुरा में उपचार करा रहे हैं, उनका भी ब्योरा ऑनलाइन देखा जा सकेगा।