आग लगने से गृहस्थी का सब कुछ स्वाहा
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_717.html
जौनपुर।
जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसियां पटेल बस्ती में स्थित एक मकान
में आग लग गयी जिसकी जानकारी होने पर जब तक लोग कुछ कर पाते, मकान भीषण रूप
धारण कर लिया। आग धू-धूकर जलने लगा जिस पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत
की लेकिन इसके बावजूद भी आग पर काबू नहीं मिल सका। किसी ने इसकी सूचना
थानाध्यक्ष जलालपुर तहसीलदार सिंह को दिया जिस पर पुलिस टीम के अलावा फायर
सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाये लेकिन तब तक सब
कुछ स्वाहा हो चुका था।