दो इनामिया संग छह अंतर जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

 जौनपुर।  क्राइम ब्रांच और चार थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान रविवार की शाम 25-25 हजार रुपये के दो इनामियां बदमाशों सहित छह अंतरजनपदीय लुटेरों को धर दबोचा। इनके पास से छह पिस्टल, लूट व चोरी के 13 वाहन बरामद हुए हैं। इनमें एक पिकअप व 12 मोटर साइकिलें हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में सोमवार को यह जानकारी दी। बताया कि क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव, थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर अनिल कुमार ¨सह, थानाध्यक्ष खुटहन शिव शंकर , थानाध्यक्ष पंवारा बालेंद्र यादव व थानाध्यक्ष खेतासराय योगेंद्र सहयोगियों के साथ 17 मई को खुटहन में हुई लूट की घटना की पतारसी में जुटे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि गो¨वददासपुर में रोड के किनारे बाग में पिकअप, पांच मोटर साइकिल खड़ी है। पांच संदिग्ध असलहाधारी व्यक्ति दारू पी रहे हैं। एक व्यक्ति पिकअप के पंचर टायर को बदल रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को हल्की मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अंतरजनपदीय लुटेरों में मुंगराबादशाहपुर थाना के भुड़कुड़हा गांव के मोहम्मद अफजल व मोहम्मद दानिश हैं जिन पर पचीस -पचीस हजार रुपये इनाम घोषित था। अन्य चार आरोपियों में बबलू कुमार निवासी पोरई नरवा, फूलचंद्र निवासी डंडसौली, मोहम्मद तारिक निवासी सोंगर थाना खेतासराय व रितेश उर्फ गोलू निवासी अरंद कोतवाली शाहगंज हैं। सात मोटर साइकिलें पिकअप पर लदी थीं। इनके पास से छह पिस्टल के अलावा लूट के तीन मोबाइल फोन, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड भी मिले।

Related

news 3589461858310255526

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item