आभूषण व्यापारी के बेटे को बदमाशो ने मारी गोली
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_456.html
bजौनपुर। जिले मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत का एक नया कांड सामने आया है आपको बताते चलें मड़ियाहूं कोतवाली की पुलिस इन दिनों सुर्खियों में है।मामला स्थानीय नगर के मुहल्ला कजीयाना मे आज सुबह एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। युवक की हालत गम्भीर।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली से मात्र 300.मीटर दूरी पर उक्त मोहल्ला निवासी निदेशक उर्फ प्रदर्शन सेठ (26)पुत्र शिवशंकर सेठ अपने आवास से सुबह 4.15 बजे जिम जाने के लिए जैसे ही निकले दरवाजे पर ही अज्ञात बदमाशों गोली मार दिया। गोली की आवाज सुन मौके पर पहुँचे लोगों स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने हालत गम्भीर देख वाराणसी रेफर कर दिए ।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है ।
Posted by
Www.shirazehind.com