विद्युतीकरण के नाम पर गोलमाल
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_807.html
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों की मिली भगत से नगर के परिषदीय स्कूलों में विद्युतीकरण के नाम पर गोलमाल करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं कि नगर के प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों में विद्युतीकरण कराया गया है। जहां मनमानी तरीके से सामान और वायंिरग के नाम पर लूट पाट किया गया। इसमें अबीरगढ़ टोला की एक तथाकथित फर्म ने फर्जी बिल लगाकर भुगतान प्राप्त किया है। सूत्रों ने बताया कि सीलिंग फैन महज साढ़े चार सौ रूपये है लेकिन उसक कीमत 12 गुना लगायी गयी है तथा पंखे के खरीद तथा अण्डर ग्राउण्ड वायरिंग के नाम पर अलग अलग जीएसटी दो बार लगाया है। इस गोरखधन्धे में ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों ने लम्बा खेल किया है। बताते है कि जिस फर्म ने काम कराया है उसका कही अस्तित्व नहीं है।