गरीबों की मदद करना सराहनीय: सांसद

जौनपुर। बगैर किसी सरकारी मदद के गांव के गरीबों की मदद करना, गांव में नाली खरंजा, चकरोड, स्ट्रीट लाइट लगाकर गांव के विकास की परिकल्पना करना एक मिसाल है। यह बातें सांसद डा. केपी सिंह ने सगरवा एकता समिति पट्टीनरेंद्रपुर के द्वितीय ग्राम पंचायत वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में गांव के युवा ही गांव समेत देश का विकास करने में मदद कर सकते हैं। जिसकी सीधी मिसाल पट्टीनरेंद्रपुर गांव स्थित सगरवा एकता समिति है। आज यहां के युवाओं ने एक आदर्श गांव बनाने की परिकल्पना जो एक वर्ष पूर्व की थी वह साकार हो रही है। गांव में इस मंच के माध्यम से गांव में करीब 15 स्ट्रीट लाइट, नाली, खरंजा की मरम्मत कराकर और गरीब मजलूमों के शादी विवाह में आर्थिक सहयोग देकर जो प्रशंसनीय कार्य किया है वह सराहनीय है। जिससे अन्य ग्राम पंचायतों में भी विकास की एक ललक पैदा होगी। कार्यक्रम को विपिन तिवारी, अजीत प्रजापति ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता अशोक तिवारी व संचालन पंकज पांडेय ने किया। संयोजक संदीप तिवारी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोनू पांडेय, पवन दुबे, राणा सिंह, संकटा तिवारी, श्याम नारायण तिवारी, अविनाश, रामचंद्र सिंह, राजेंद्र प्रताप बिंद, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 2297152509577274521

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item