भष्ट्राचार में डूबा रजिस्ट्री कार्यालय
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_114.html
जौनपुर । रजिस्ट्री कार्यालय बदलापुर में भष्ट्राचार के आकंठा में डूब चुका है। कार्यालय के चपरासी से लेकर अधिकारी तक लूट में हिस्सेदारी कर रहे है। बताते है कि यदि कोई काश्तकार अपनी जमीन जायदाद का बैनामा कराने रजिस्ट्री कार्यालय आया और किसी वसीका के पास आया और अपनी मजबूरी बताते हुए रजिस्ट्री कराने की बात की, वसीका नवीस दस्तावेज तैयार करके कास्तकार को रजिस्ट्री कार्यालय भेज देते है । एक काश्तकारों ने बताया कि बैनामा ज्यो ही बाबू पेश करता है तो तुरंत बाबू काश्तकार को धमकी देते हुए विभिन्न कमी बताकर धमकी देता है कि मोटी रकम चाहिए अन्यथा बैनामा जब्ती में भेज देंगे मुकदमा लड़ते ही रह जाओगे। सरकारी अधिकारी व कर्मचारी कुल 3 है। किंतु सौदेबाजी व आम जनता के शोषण के 1 कर्मचारी पर 3 अस्थायी कर्मचारी को अब जो भी रजिस्ट्रार आये यहाँ की जनता के शोषण हेतु देकर गए है। कर्मचारियों की दिनचर्या यह है कि चाहे जो भी गरीब अमीर काश्तकार बैनामा कराये नेट दिक्कत या अन्य परेशानी बताकर 200 से 500 रुपये वसूल लेते है।