शिक्षक किसी के प्रति फैलाये गये भ्रामक कथन में न पड़े
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_842.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन)
की बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में रोडवेज तिराहा स्थित
कैम्प कार्यालय में हुयी जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्तर पर
शिक्षक कर्मचारीयों की वेतन सहित विभिन्न समस्याओं के प्रति उदासीनता व घोर
लापरवाही पर शिक्षक पदाधिकारीयों ने गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करते
हुये अग्रिम रणनिति बनायी गई बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जनपद में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों
में नियुक्त किसी भी शिक्षक कर्मचारी का वेतन बाधित नही होगा बशर्ते वेतन
बिल समय से प्रस्तुत करें जिससे जिला विद्यालय निरीक्षक पर समय से
वेतन देने के लिए दबाव बनाया जा सके। इसलिए शिक्षक साथियों किसी के द्वारा
किसी के प्रति फैलाये गये भ्रामक कथन में न पड़े और जिला विद्यालय निरीक्षक जिस दिन नियम कानून के तहत नियुक्ती की है बहुत सोच समझकर की होगी
इसलिए उन्हें वेतन देना होगा। माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) शिक्षक
कर्मचारीयों के वेतन सहित समस्त देयक जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से समय
बद्ध दिलाने के लिए सदैव कृत संकल्प व संर्घषरत है संघ सदैव शिक्षक हितैषी
है। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि संघ कभी भी किसी
शिक्षक कर्मचारी के हित के विरूद्ध सिफारीस नही कर सकता। संघ में शिक्षको
का हित सर्वोपरि है किसी के झूठे भ्रामक प्रचार में न पड़े बैठक में जिला
मंत्री शैलेन्द्र सरोज, लाल बहादूर यादव, ओम प्रकाश, डा. चन्द्रसेन, रीतेश
कुमार यादव, राज केशर, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सुदीप कुमार सिंह, हौसिला
प्रसाद पाल, अनील कुमार, ओम प्रकाश उपाध्याय, अजीत कुमार, यादवेन्द्र यादव,
अवनीश मौर्या आदि शिक्षक रहे।