बच्चों की प्रतिभा निखारने की पाठशाला होती है समर कैम्पः रामजी

जौनपुर। विद्या मन्दिर में आयोजित होने वाले समर कैम्प बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारने की पाठशाला होती है। उक्त बातें जे.एम.डी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल बैंकर्स कालोनी परमानतपुर में मंगलवार को आयोजित समर कैम्प के समापन/सम्मान समारोह में समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले मुख्य अतिथि श्री जायसवाल व विशिष्ट अतिथि रामू सोनकर एडवोकेट व योग एवं हर्बल विशेषज्ञ योगाचार्य विजय श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। 7 दिन तक चलने वाले कैम्प के माध्यम से बच्चों ने मार्शल आर्ट, कुकिंग, आर्ट व क्राफ्ट, योग, खेल, नृत्य आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करके समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके मद्देनजर अतिथियों ने समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही योगाचार्य श्री श्रीवास्तव ने बच्चों सहित अभिभावकों को योग का महत्व बताया तो प्रबन्धक तरूण शुक्ला ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात् विद्यालय के डायरेक्टर अनिल शुक्ला ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन किशन शुक्ला व रीतु श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक संदीप मोदनवाल, शिक्षक कीर्ति सिंह, मुन्ना अग्रहरि, पत्रकार अजय पाण्डेय, अजीत सोनी, चन्द्र प्रकाश तिवारी, पप्पू सोनकर, सुभाष सोनकर, प्रधानाचार्य विजयशील श्रीवास्तव, अंकिता सिंह, स्वाती सहित तमाम शिक्षक, शिक्षकाएं, अभिभावक, बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6300924522919087982

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item