समर कैंप में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_898.html
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय समर कैम्प का आज समापन हुआ। जिसमे डान्स, योगा, मेंहदी, क्राफ्ट, संगीत सहित अन्य खेलो द्वारा बच्चो ने जमकर आनन्द उठाया और कला का प्रर्दशन भी किया।
अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रिन्सपल विनीती मौर्या ने बताया कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चो को आनन्द के साथ-साथ नई ऊर्जा और स्फूर्ति की प्राप्त होती है जिससे उनमे बौद्धिक, शारीरिक और आत्मबल का विकास होता है। जो एक विद्यार्थी जीवन के लिए अति आवश्यक होता है। इस अवसर पर निरमा यादव, फिज्जा, रूकसी, रूआब, मेहनाज, समरीन, बेलाल सर, राफिया सिद्दीकी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रिन्सपल विनीती मौर्या ने बताया कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चो को आनन्द के साथ-साथ नई ऊर्जा और स्फूर्ति की प्राप्त होती है जिससे उनमे बौद्धिक, शारीरिक और आत्मबल का विकास होता है। जो एक विद्यार्थी जीवन के लिए अति आवश्यक होता है। इस अवसर पर निरमा यादव, फिज्जा, रूकसी, रूआब, मेहनाज, समरीन, बेलाल सर, राफिया सिद्दीकी इत्यादि लोग मौजूद रहे।