बिजली मैकेनिक की मोटरसाइकिल चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_218.html
जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में विद्युतीकरण का काम करने वाले
विद्युत मैकेनिक की सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल चोरी हो गयी जिसकी जानकारी
पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
अम्बेडकरनगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गंज सैदपुर भितरी
निवासी भीमसेन पुत्र दुखी राम स्थानीय क्षेत्र के सुइथाकला में चल रहे
विद्युतीकरण में प्राइवेट मैकेनिक के रूप में काम कर रहा है। वह अपनी सुपर
स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 45 आर 5685 जुनेदपुर दूरसंचार टावर पर खड़ी
करके गांव में काम करने चला गया। वापस लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां से
गायब थी। काफी देर तक स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद पीड़ित ने थाने
पर जाकर वाहन चोरी की लिखित तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।