फांसी पर लटकी मिली महिला लाश

जौनपुर। जिले के मछलीशहर कस्बे के शादीगंज मोहल्ले में शनिवार को सुबह महिला की फांसी पर लटकती लाश देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को होते ही थाना प्रभारी मौके पर शव लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बताते है कि उक्त मोहल्ला निवासी 28 वर्षीया मन्जू देवी पत्नी श्री राम गुप्ता की रोज की तरह शुक्रवार को रात मंे परिवार को भोजन कराने के बाद अपने कमरे में चली गई और शनिवार को सुबह उसका शव फासी पर लटकता देख परिजन के होश उड़ गए। आनन फानन में घटना की सूचना  पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। महिला ने फासी लगाने का कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नही हो सका। मौके पर मौजूद लोगों तरह तरह की चर्चायें हो रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे मायका पक्ष ने शव का पोस्टमार्टम कनराकर सच्चाई जानने की मांग की ताकि पता चल सके की मंजू फासी के फंदे पर झूली या किसी ने हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया है। मृतका की शादी 2006 में हुई थी और उसको चार बच्चे भी है। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी रुद्रभान पाण्डेय ने बताया कि मायका पक्ष द्वारा अभी कोई तहरीर नही दी गई है केवल शव का पोस्टमार्टम का मांग किया गया है ताकि पता चल सके की हत्या हुई है या आत्म हत्या की है।

Related

news 8197251551956860305

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item