धन्नजय सिंह होंगे गठबंधन के प्रत्याशी : डॉ संजय निषाद
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_923.html
जौनपुर । निषादराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने रविवार को नगर के एक होटल में प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी पार्टी का सपा से गठबंधन आगे भी बरक़रार रहेगा । 2019 लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जायेगा । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गोरखपुर , जौनपुर , सुल्तानपुर , महराजगंज , सोनभद्र समेत कुल 20 सीटो पर दावेदारी करेगी , जिसमे गोरखपुर , जौनपुर सीट विशेष होगी । उन्होंने यह भी एलान किया कि जौनपुर से हमारे पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद धन्नजय सिंह होंगे ।
इस मौके पर पूर्व सांसद धनञ्जय सिंह , एम एल सी ब्रजेश सिंह प्रिंशु मौजूद रहे ।
इस मौके पर पूर्व सांसद धनञ्जय सिंह , एम एल सी ब्रजेश सिंह प्रिंशु मौजूद रहे ।