दुर्घटना में हुई थी युवक की मौत!

   जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज में नाले के पास जिस युवक का शव पाया गया था उसकी हत्या नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस दुर्घटना में मौत होना बता रही है। इसी आधार पर पुलिस अज्ञात चालक व वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। मृत युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कोतवाल शशिभूषण राय ने बताया कि गत एक मई को जब मुफ्तीगंज के नाले के पास 28 वर्षीय युवक की लाश पाई गई थी। युवक की रस्सी से घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका से सनसनी फैल गई थी। शिनाख्त नहीं होने पर शव को पंचनामा के बाद जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया था। 72 घंटे बाद भी पहचान नहीं हो सकी तो लावारिस के तौर पर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और पैर में चोट को दिखाया है जिसके आधार पर इस नतीजे पर पहुंचा गया कि उसकी हत्या नहीं की गई थी बल्कि हादसे में मौत हुई थी। अज्ञात वाहन न चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना भी कहीं और हुई थी। शव लाकर वहां फेंक दिया गया था।

Related

news 3361817322907172980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item