पति ससुर समेत छह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

 मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): विरधौलपुर गांव में शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। मौत के बाद शनिवार प्रात: जिला अस्पताल पहुंचे मायके वालों ने जलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने पति, ससुर समेत छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
विरधौलपुर गांव में हेमा (30) पत्नी अनुराग उपाध्याय संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतका के भाई प्रदीप दूबे, नीरज दूबे जिला अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि ससुराली जनों ने विवाहिता का शव नहीं देखने दिया। दोनों भाइयों को मारा पीटा। मृतका के भाई नीरज दूबे निवासी नीबीकला झूंसी इलाहाबाद की तहरीर पर पति अनुराग पांडेय, ससुर समेत छह के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। भाई का आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। सभी लोगों ने मिलकर उसकी बहन को आग में जलाकर मार डाला। मृतका की शादी तीन साल पूर्व हुई थी, जिससे एक बेटी भी है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार ¨सह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related

news 3170394854540154100

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item