समर कैम्प में तरासी जा रही है बच्चो की प्रतिभा

जौनपुर। माउन्ट लिटेरा जी स्कूल में इन दिनों समर कैम्प चलाया जा रहा है। इस कैम्प में बच्चो को  फुटबाल , क्रिकेट , खोखो समेत कई  खेल कुशल टीचरों द्वारा सिखाया जा रहा है , वही छात्राओं को मिट्टी के बर्तनो पर कलाकारी करके उसमे जान डालने की विद्या दी जा रही है। 
जौनपुर - इलाहाबद मार्ग पर फतेहगंज बाजार में इस वर्ष माउन्ट लिटेरा ज़ी स्कूल का स्थापना हुआ है। पहले ही सत्र में इस स्कूल में  सैकड़ो छात्रों ने प्रवेश लिया है। कालेज के प्रबंधक अरविन्द सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टी होने के बाद  बच्चो में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए 14 मई से लेकर 27 मई तक समर कैम्प चलाया जा रहा है।  सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक चलने वाले इस कैम्प में छात्रों को  फुटबाल , क्रिकेट , खोखो समेत कई  खेल कुशल टीचरों द्वारा सिखाया जा रहा है , वही छात्राओं को  क्राफ्ट टू डिकोर , लेरिकल हीपाप , कम्यूकेशन स्केल समेत कई खेल और कलाकारी सिखाया जा रहा है। बच्चो की प्रतिभाओ को  निखारने में टीचर शिवसंत सिंह , ममता सिंह , प्रियंका गिरी  , आरती सिंह और श्वेता सिंह कड़ी मेहनत कर रही है।



Related

news 1554908259009636207

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item