जिला कारागार महिला बन्दी बैरक में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

 जौनपुर।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित एवं अजय त्यागी मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के आदेशानुसार 17 से 26 मई 2018 तक जिला कारागार जौनपुर के महिला बन्दी बैरक में आयोजित 10 दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में 18, 19 एवं 20 मई 2018 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण, बाल कल्याण अधिकारी चन्दन राय, बाल विकास अधिकारी संतोष गुप्ता, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी मुरलीधर गिरि आदि एवं 21 मई 2018 को महिला चिकित्साधिकारी डा. खुशबू सिंह जेल अधीक्षक एके मिश्रा, जेलर सुरेश, डिप्टी जेलर महेन्द्र सिंह व मुन्नाराम, श्रीमती मधुबाला सिंह, उप कारापाल उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित केन्द्रीय एवं राजकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कारागार में समस्त महिला बन्दियों एवं उनके बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण की स्थिति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। सचिव द्वारा जिन महिला बन्दियों के मुकदमों में अधिवक्ता न हों उन्हें आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी व तत्कालीन आईजी कारागार व वर्तमान गर्वनर पुद्दूचेरी मा. श्रीमती किरन बेदी द्वारा बनाये गये डाकूमेन्ट्री फिल्म जो विपासना पद्धति ध्यान पर आधारित है जिसके द्वारा बन्दी महिलाओं के मानसिक व आध्यात्मिक विकास हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर श्रीमती कामना देवी व सुश्री लीना अस्थाना प्रतिधारक अधिवक्तागण, पीएलवी गण सुनील कुमार मौर्य, सुनील कुमार गौतम, सुबाष यादव, राजन, सुरेश यादव, माला देवी, विनय कुमार उपाध्याय, व रंजन आदि उपस्थित रहे। रिटेनर लायर मनोज वर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिलाओं के अधिकार के सम्बन्ध में अन्य विधिक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अन्त में एके मिश्रा कारागार अधीक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related

news 302370705355693829

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item