जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_650.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में
जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य
चिकित्साधिकारी ओ.पी. सिंह ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के
अन्तर्गत लाभार्थी के शतप्रतिशत रुकने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है
प्रसूताओं महिलाओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। केराकत,
महराजगंज, सुईथाकला में मरीजों को भोजन न उपलब्ध कराये जाने की शिकायत पर
एमओआईसी पर नाराजगी व्यक्त किया। बैठक में सीडीओ ने परिवार कल्याण की
उपलब्धी, अन्धता नियत्रंण एवं आशा के भुगतान, क्षय नियत्रण, कियाशील प्रथम
सन्दर्भन इकाई में माह तक किये गये कार्यो की समीक्षा, मलेरिया नियत्रंण
कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण की समीक्षा किया। मुख्य विकास अधिकारी
ने सीएमओ को कहा कि जितने भी कार्य हो रहे है उसका अवलोकित करते हुए
शतप्रतिशत कार्यो को पूर्ण कराये और आशा के भुगतान में किसी भी प्रकार की
लापरवाही न करे। इस अवसर पर सीएमएस पुरूष एस के पाण्डेय, महिला रामसेवक
सरोज, क्षय रोग अधिकारी डा. आरके सिंह, डा. एस के यादव सहित अन्य सम्बन्धित
अधिकारीगण उपस्थित रहे।