धड़ल्ले से चल रहे अवैध बूचड़खाने
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_982.html
जौनपुर । प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सख्ती से बंद कराने का आदेश जारी किया । इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें बंद करा दिया और बूचड़खानों में सरकारी ताला जड़ कर वाहवाही लूट लिया। जिसके बाद अवैध तरीके से चला रहे बूचड़खाने के संचालक संगठित होकर सरकार से बूचड़खानों को पुनः चालू कराने की लड़ाई लड़नी शुरू कर दी । पर सरकार ने बूचड़खानों पर जीओ लागू कर दिया जिसमें विक्रेता के फिटनेस सहित दुकान का पूरा लेखा-जोखा मौजूद था जिसे पूरा करना असंभव था । इसके बाद इस प्रकार के धन्धा करने वालों ने संगठित गिरोह बनाकर थाने की सांठगांठ से पैसे के बल पर अपने-अपने घरों में जबह करने लगे और रेट बढ़ा दिया और कहने लगे थाने पर पैसा ज्यादा देना पड़ रहा है। इसलिए रेट बढ़ा दिया गया है। इससे सरकार का फरमान और पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं । मड़ियाहूं कस्बे के मोहल्ला कजियाना कसाब टोला आदि इलाकों में अवैध दुकानों का सिलसिला बदस्तूर जारी है और कस्बे से लेकर पूरे जिले में सप्लाई की जा रही पुलिस तमाशा ही बनी है और पूरे जनपद में अवैध मांस की सप्लाई जोरो से जारी है जिस पर पुलिस प्रशासन जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहा।