CBSE 2017 इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद जौनपुर की टॉपर प्रदीप्ति मिश्रा ने किया AIIMS MBBS 2018 प्रवेश परीक्षा क्वालीफाइ

जौनपुर । आज AIIMS MBBS 2018 प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जनपद जौनपुर की प्रतिभावान छात्रा प्रदीप्ति मिश्रा ने 99.7462 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग में 982 वां स्थान प्राप्त कर जनपद जौनपुर का नाम रोशन किया। प्रदीप्ति ने NEET 2018 में भी 595 अंको के साथ 1891वा स्थान प्राप्त किया था।
 प्रदीप्ति ने अपने इस सफलता पर u s ट्यूटोरियल जौनपुर के शिक्षकों विशेषकर गौरव सर तथा अपने पिता प्रदीप मिश्र व माता प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय उच्चवां हौज श्रीमती पूनम मिश्रा तथा अपने दादा अवकाशप्राप्त जिला शासकीय अधिवक्ता लालमणि मिश्र वह दादी श्रीमती प्रतिभा मिश्रा को विशेष श्रेय दिया है  उसके चयन से पूरे परिवार में चाचा एडीजीसी प्रकाश मिश्रा व चाची नूतन मिश्रा भी काफी गौरवान्वित है घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है प्रदीप्ति की प्राथमिक  शिक्षा चंद्रा सिटी मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल खरका जौनपुर तथा हाईस्कूल व इंटर सेंट पैट्रिक स्कूल जौनपुर से प्राप्त किया
 प्रदीप्ति ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए अपने सभी शिक्षकों व शुभचिंतकों को का आभार व्यक्त किया है और धन्यवाद ज्ञापित किया । 

Related

featured 7596700462539067686

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item