दुरुस्त किया जाय मतदेय स्थलो का भवन

जौनपुर।  अपर जिलाधिकारी वि0रा0 आर के मिश्र की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। 
  बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि मतदेय स्थल का भवन जीर्ण-शीर्ण अथवा संकटपूर्ण स्थिति में हो तो उसी क्षेत्र के अन्तर्गत सरकारी भवन में स्थानान्तरित किया जाय, मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थापित किये जाय, मतदेय स्थल निर्धारित करते समय यह ध्यान दिया जाय कि मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचने के लिये नदी/नहर/बीहड़ इत्यादि पार न करना पडे़, मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचने के लिए 2 कि.मी. से अधिक की दूरी तय न करनी पडे़, यदि मतदेय स्थल निजी भवन में स्थित है तो मतदेय स्थल सरकारी/अर्धसरकारी भवन, अधिमानतः विद्यालय में स्थानान्तरित किया जाय। निजी भवनों में स्थापित मतदेय स्थलों का सत्यापन तहसीलदार अथवा एसडीएम द्वारा किया जाय, मतदेय स्थल कक्ष का न्यूनतम क्षेत्र 20 वर्ग मीटर है, प्रयास किया जाय कि मतदेय स्थल में प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग दरवाजे हो, जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 300 से लेकर 600 तक है, ऐसे मतदेय स्थलों को समीपवर्ती मतदेय स्थलों में समायोजित किया जाय, यदि मतदेय स्थल पर 1400 से अधिक मतदाता है तो वहां के मतदाताओं को उपरोक्त निर्देशों के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधाओं के दृष्टिगत यदि अन्य बूथों पर समायोजित किया जाय यदि सम्भव न होने की दशा में अतिरिक्त बूथ बनाने हेतु कार्यवाही की जाय।
बैठक में विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि सभी बी0एल0ओ0 को फार्म भरने की समुचित जानकारी दिया जाय। उन्होंने कहा कि बी0एल0ओ0 की सूची उपलब्ध करायी जाय जिसमें उनका नाम व मोबाइल नम्बर अंकित रहे। उन्होंने गावों में फार्म 6 व 7 न मिलने की शिकायत किया तथा कहा कि कार्यालय पर कम से कम 50 फार्म उपलब्ध कराया जाय। जिलाध्यक्ष भाजपा सुशील उपाध्याय ने मतदाताओं के दो-दो विधानसभाओं में मतदाता सूची में नाम होने की शिकायत करते हुए इसकी जॉच कराने को कहा। 
  बैठक में विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सदर, जिलाध्यक्ष भाजपा सुशील उपाध्याय, समस्त उपजिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 

Related

news 1509223952886403528

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item