तीसरे दिन भी खाता धारकों ने मचाया हंगामा
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_220.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित एचडीएफसी बैंक की बमैला शाखा पर तीसरे दिन गुरूवार को भी आक्रोशित खाताधारकों ने बैंक का ताला नहीं खोलने दिया और हंगामा किया। खाताधारकों ने मंगलवार व बुधवार को भी बैंक में हंगामा किया था। कई खाताधारकों का आरोप है कि उनके नाम पर फर्जी लोन कर घोटाला किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर खाताधारकों को आश्वस्त किया। तब जाकर दोपहर बाद बैंक का ताला खुला और कामकाज हुआ। पिछले माह में कई खाताधारकों के खाते पर फर्जी लोन पास कर लाखों रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया था। बैंक खाताधारकों का आरोप रहा कि पूर्व ब्रांच मैनेजर फिरोज रिजवी द्वारा उनसे ब्लैंक चेक ले लिया गया था और लोन पास कर पैसे गबन कर लिया गया। जब उनके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए तब इस गड़बड़ी का पता चला। इसको लेकर जब खाताधारक बैंक शाखा पर पहुंचे तो वर्तमान शाखा प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए प्रकरण से अवगत कराया था। खाताधारकों की शिकायत पर जौनपुर और वाराणसी से आये बैंक के उच्च अधिकारियों ने जांच की बात कहते हुए कहा था कि 15 दिनों के अंदर मामले को हल कर लिए जायेगा।