तीसरे दिन भी खाता धारकों ने मचाया हंगामा

जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित एचडीएफसी बैंक की बमैला शाखा पर तीसरे दिन गुरूवार को भी आक्रोशित खाताधारकों ने बैंक का ताला नहीं खोलने दिया और  हंगामा किया। खाताधारकों ने मंगलवार व बुधवार को भी बैंक में हंगामा किया था। कई खाताधारकों का आरोप है कि उनके नाम पर फर्जी लोन कर घोटाला किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर खाताधारकों को आश्वस्त किया। तब जाकर दोपहर बाद बैंक का ताला खुला और कामकाज हुआ। पिछले माह में कई खाताधारकों के खाते पर फर्जी लोन पास कर लाखों रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया था। बैंक खाताधारकों का आरोप रहा कि पूर्व ब्रांच मैनेजर फिरोज रिजवी द्वारा उनसे ब्लैंक चेक ले लिया गया था और लोन पास कर पैसे गबन कर लिया गया। जब उनके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए तब इस गड़बड़ी का पता चला। इसको लेकर जब खाताधारक बैंक शाखा पर पहुंचे तो वर्तमान शाखा प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए प्रकरण से अवगत कराया था। खाताधारकों की शिकायत पर जौनपुर और वाराणसी से आये बैंक के उच्च अधिकारियों ने जांच की बात कहते हुए कहा था कि 15 दिनों के अंदर मामले को हल कर लिए जायेगा।  

Related

news 8293964942123593706

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item