विपणन निरीक्षक घटतौली कर शोषण कर रहेः कोटेदार संघ
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_221.html
जौनपुर।
 उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की जनपद इकाई की बैठक सम्पन्न 
हुई जहां उपस्थित कोटेदारों ने कहा कि नगर विपणन अधिकारी द्वारा बीते 3 माह
 से इलेक्ट्रानिक कांटा लगाने का सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। हालांकि कई
 बार मांग किया गया लेकिन इसके बावजूद बिना इलेक्ट्रानिक कांटे से निकासी 
का दबाव बनाया जा रहा है। इस मौके पर बताया गया कि परिषद के अध्यक्ष विक्रम
 बहादुर सिंह की अगुवाई में विपणन निरीक्षक से वार्ता हुई परन्तु वे मशीन 
निकासी को तैयार ही नहीं हुये। इसकी जानकारी पत्रक के माध्यम से जिलापूर्ति
 अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित जिलाधिकारी को दे दी गयी है। इस 
अवसर पर विक्रम बहादुर सिंह, दयाशंकर निगम, सरोज श्रीवास्तव, मो. 
सलीमुल्ला, रमेश गुप्ता, अशोक कुमार, संतोष गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, 
संतोष यादव, सरोज शुक्ला, केके जायसवाल, सैयद अली, जानी, अनुज, अजीम, सोनू 
वर्मा सहित तमाम कोटेदार मौजूद रहे।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
