आकाशीय बिजली से मृत बालक के घर पहुंचे नायब तहसीलदार
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_323.html
जौनपुर।
 जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के कौली गांव में बीती रात आकाशीय बिजली की 
चपेट में आने से लगभग 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक बालक
 आदर्श पुत्र जमुना प्रसाद था। जानकारी होने पर मृतक के परिजनों सहित गांव 
में कोहराम मच गया। वहीं सूचना देने पर रविवार की सुबह नायब तहसीलदार सदर 
मान्धाता प्रताप सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार 
करवाये। इसके साथ ही आदर्श के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रूपये 
प्रदान करने के लिये उसकी स्वीकृति हेतु शासन को पत्र भेज दिया। इस मौके पर
 श्री सिंह ने बताया कि 2-4 दिन के अन्दर उक्त सरकारी धनराशि परिजनों को के
 खाते में पहुंच जायेगी। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों सहित तमाम लोग 
उपस्थित रहे।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
