अपहृत किशोर बरामद,पवारा पुलिस ने किशोर को किया परिजनों के हवाले
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_695.html
मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)।बीते 18 मार्च को पवारा थाना
क्षेत्र के बनगाँव निवासी ओमप्रकाश का 16 वर्षीय पुत्र अरविन्द उर्फ ज्वाला
घर से बाजार गया था वही से गायब हो गया।परिवार के लोगों द्वारा काफी खोज
करने के बाद 4 अप्रैल को अपहरण का मुकदमा पवारा थाने में दर्ज कराया ।
सोमवार को दिन में करीब11 बजे मुखबिर की सूचना पर पवारा पुलिस ने पवारा
बाजार से ज्वाला को बरामद कर लिया और परिजनों की सौंप दिया।पूछताछ में उसने
पुलिस को बताया कि वह घर वालों को वगैर बताये अपने कुछ दोस्तों के साथ
सूरत चला गया था।

