आंनलाइन जनसुनवाई की समीक्षा बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_227.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में
आज सायं कलेक्टेªट सभागार मंे आंनलाइन जनसुनवाई (आईजीआरएस) एवं
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से आने वाली शिकायतोें की विभागवार समीक्षा बैठक
सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने अधिकारियो से
कहा कि जनसुनवाई पर आने वाले शिकायतों को समय से निस्तारित कर दिया जाय।
किसी भी दशा में शिकायत को डिफाल्टर न होने दे एवं उनका गुणवत्तापूर्ण
निस्तारण करें। जिले में समयावधि के अन्तर्गत 3304 लम्बित जन शिकायते है
जिसमें डिफाल्टर की संख्या 65 है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक
सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं
राजस्व आर.पी मिश्र, डीडीओ दयाराम, समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी
सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

