विकास कार्यों के प्रति समर्पित है भाजपा सरकार : डा. हरेंद्र
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_982.html
जौनपुर
। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय की संकीर्णताओं
से ऊपर उठकर सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए सबका साथ, सबका विकास
के मूल मंत्र को अमली जामा पहनाने का काम किया है। देश और प्रदेश की सरकार
विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है । उक्त बातें जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र
प्रताप सिंह ने करंजाकला विकास खण्ड के आरा गांव में आदि शक्ति के रूप में
स्थापित आस्था का केंद्र के रूप में विख्यात प्राचीन कुटी के सुंदरीकरण
के शिलान्यास के अवसर पर उमड़े जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने
कहा कि दस लाख रुपए से कुटी के सुंदरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है, अगर
जरूरत पड़ी तो विधायक निधि से भी धन खर्च कर कुटी का कायाकल्प कराया
जाएगा, लोगों की आस्था के बीच धन की कोई कमी नहीं आने पाएगी।
तत्पश्चात
श्री सिंह ने आयोजित जन चौपाल के माध्यम से उपस्थित ब्लाक स्तरीय
अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जनता की समस्यायों को
गम्भीरता से लेते हुए अविलम्ब निराकरण करें, यही सरकार की मंशा है ,और
मेरी भी । उक्त अवसर पर अधिकारियों को जनता ने अपनी समस्याओं से अवगत
कराया जिस पर अधिकारियों द्वारा कुछ समस्यायों को मौके पर निस्तारित करते
हुए शेष समस्याओं को अविलंब निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया।
इस
अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया तथा विधायक ने
पूजन अर्चन कर नारियल फोड़कर सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया ।
इस
अवसर पर हरिनाथ राय, हरिनारायण राय, राकेश राय, पत्रकार विद्याधर
विद्यार्थी , राय,प्रवीण राय, देवी प्रसाद राय,पवन राय, ओमप्रकाश मिश्रा,
संजय राय, अजय राय, प्यारे लाल, छट्ठू राजभर, अम्बरीष राय, मनोज राय सहित
समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी वह कर्मचारी उपस्थित रहे, उपस्थित लोगों के
प्रति आभार राकेश राय ने ज्ञापित किया ।

