जौनपुर के कांवरियों का विशाल जत्था 1 अगस्त को जायेगा बाबा धाम
https://www.shirazehind.com/2018/07/1.html
जौनपुर।
बोल बम कांवरिया संघ का एक विशाल जत्था बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी 1
अगस्त दिन बुधवार को बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक के लिये जायेगा। इसके पहले
प्रातः 7 बजे सभी शिवभक्त हनुमान घाट पर एकत्रित होंगे जहां से हाथी, घोड़े,
ऊंट सहित आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा निकालेंगे। शोभायात्रा सद्भावना
पुल, ओलन्दगंज, मैहर देवी मन्दिर परमानतपुर, पालिटेक्निक चौराहा, ओलन्दगंज
चौराहा, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सुतहट्टी बाजार होते हुये भण्डारी
रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से सभी शिवभक्त फरक्का टेªन पर सवार होकर
सुल्तानगंज के लिये प्रस्थान करेंगे जहां से गंगाजल लेकर बाबा बैजनाथ धाम
के लिये पदयात्रा रवाना होंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये संघ ने बताया
कि इसी तरह आगामी 15 अगस्त दिन बुधवार को नागपंचमी के दिन प्रातः 7 बजे से
हनुमान घाट से शिवभक्त साष्टांग दण्डवत (सड़क पर लेटते हुये) चहारसू चौराहा,
कोतवाली चौराहा, नवाब युसूफ रोड होते हुये बाबा जागेश्वर नाथ मन्दिर
आलमगंज पहुंचेगे जहां सभी शिवभक्त बाबा जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे।
संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू व महासचिव विमल सिंह ने समस्त शिवभक्तों से उक्त
दोनों अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।