चतुर्भुजपुर में शौचालय 15, फिर भी ओडीएफ घोषित

जौनपुर। स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाने की योजना अनेक स्थानों पर घिसअती नजर आ रही है। ऐसी हालत में आगामी दो अक्टूबर तक जिले को ओडीएफ घोषित करना नामुमकिन लग रहा है। तमाम ऐसे गांवों को फर्जी ओडीएफ घोषित कर दिया गया। बरसठी विकास खंड अंतर्गत परियत न्याय पंचायत के चतुर्भुजपुर ग्राम सभा मे बेस लाइन सर्वे में शौचालय के लिए पूरे गांव सभा को शून्य घोषित कर दिया गया है । जबकि ग्राम सभा मे लगभग छः हजार से ज्यादा की आबादी है जिसमे सबसे ज्यादा संख्या अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों की है। बरसठी विकास खण्ड में वैसे भी शौचालय बनवाने की रफ्तार बहुत धीमी गति से चल रहा है । चतुर्भुजपुर गांव की वह गरीब जनता जो यह आस लगाए बैठी है कि मोदी और योगी की कृपा से हमारे पास भी इज्जत घर हो जाएगा किन्तु बेस लाइन सर्वे की लिस्ट देखकर गांव के गरीबो की उम्मीदों पर पानी फिर गया है । ग्रामीण यह नही समझ पा रहे हैं कि यह बेस लाइन सर्वे कब और किसके द्वारा किया गया है। यदि पूरे गांव का भ्रमण कर सच्चाई पता किया जाय तो से छः हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांव में 15 से बीस शौचालय मुश्किल से मिलेंगे । वह भी लोग अपने निजी संसाधन से बनवाये है । ऐसे में दो अक्टूबर तक जिले को कैसे जिलाधिकारी ओ डी एफ घोषित कर पाएंगे ,यह समझ से परे है ।  चतुर्भुजपुर ग्राम सभा रामपुर निगोह मार्ग के दोनों तरफ बसा हुआ है । ग्राम सभा की कई बस्तियां अभी तक मुख्य मार्ग से नही जुड़ पायी है । गांव सभा अभी भी बहुत सी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ।कई बार ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों तक को गांव की समस्याओं से अवगत कराया किन्तु आजतक किसी भी उच्चाधिकारी के कान पर जू तक नही रेंगा है । सबसे विकट स्थिति बारिस के मौसम में हो जाती है । गांव के कुछ बस्ती के लोगो के लिए वर्षात का मौसम किसी अभिशाप से कम नही होता है । न तो मुख्यमार्ग तक पहुंचने के लिए रास्ता बना है और न ही बारिश के पानी के निकासी के लिए नाली आदि की कोई व्यवस्था है।

Related

news 1670672218357417793

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item