नपा अध्यक्ष के आवास पर दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_51.html
जौनपुर। वार्ड नम्बर 25 पचहटिया वासियो द्वारा नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमती माया टण्डन के आवास पर धरना प्रदर्शन किया गया। किसी राजनीतिज्ञ के दबाव में आ कर अवर अभियन्ता अश्वनी भाष्कर द्वारा ग्राम में चल रहे पाइप लाइन बिछाने कार्य रुकवा दिया था । जिसको लेकर ग्राम वासियो में भरी जन आक्रोश था । चेयरमैन माया टण्डन के आवास पर ग्रामीणों ने धरना दिया और अवर अभियन्ता के खिलाफ नारबाजी किया। पचहटिया के मोहम्मद जावेद अख्तर पुत्र रफीक अहमद के नेतृत्व में ग्राम के सभी वर्ग साथ में जुलूस पचहटिया बाजार से निकला और चेयरमैन के आवास तक गया। जिसमे ग्राम के बलबीर गुप्ता अमृत गुप्ता तानी गुप्ता बंटी गुप्ता बच्चा जायसवाल सहित 150 लोगो द्वारा धरना दियाा चेयरमैन ने अवर अभियन्ता को बुलाकर कार्य चालू करने का निर्देश । अवर अभियन्ता ने वार्ड वासियो से माफी मागा और दो दिनों के अंदर पाईप कार्य चालू करने का भरोसा दिया । पाँच मागो में पानी ,नाली , इंटर लॉकिंग, पचहटिया मस्जिद से लेकर रामघाट तक एलईडी लाईट टूबेल टँकी से पानी चालू करने तथा पचहटिया बाजरा तिराहे पर मिनी ट्यूबेल लगाने की मांग शामिल रही । चेयरमैन द्वारा जल्द कार्य करने का अस्वाशन दिया गया तब जा कर धरना समाप्त कराया गया।