महज दो बाल श्रमिकों को पकड़ा
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_15.html
जौनपुर । अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अनिल कुमार यादव ने बताया कि श्रम विभाग जौनपुर ने बाल श्रम के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए 4 जुलाई को अलीगंज में स्थित मॉ लक्ष्मी ढाबा से दो बाल श्रमिकों को पकड़ा। बालक नसरुद्दीन (13 वर्ष), सदानन्द (12 वर्ष) को श्रम विभाग ने न्यायालय बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य डा. सुभाष चन्द्र मिश्र, आनन्द प्रेमधन, ममता श्रीवास्तव, धनन्जय कुमार सिंह की उपस्थिति में बच्चों को माता पिता को सौपा गया और न्यायालय द्वारा बच्चों के माता पिता को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। माता पिता से अनुबन्ध पत्र भराया गया कि वे अब कभी अपने बच्चों से बाल श्रम नही करायेंगे। ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों बाल श्रमिक दुकानों, ढाबो, ईटभ्टठों सहित अनेक प्रतिष्ठानों में कार्यरत है लेकिन श्रम विभाग ने मात्र दो बाल श्रमिकों को पकड़ा ।