विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे राज्यमंत्री
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_90.html
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि राज्यमंत्री नगर विकास एवं पुनर्वास गिरीश चन्द्र यादव 5 जुलाई को 8.30 बजे से 10 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता से भेट करेंगे। इसके उपरान्त विभिन्न समारोह में सम्मिलित होंगे। 6 जुलाई को 8.30 बजे से 11 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता से भेट करेंगे। 12 से 1.30 बजे तक विद्युत विभाग जौनपुर के अधिकारियों के साथ एवं 1.30 बजे से 3 बजे तक लोक निर्माण विभाग जौनपुर के अधिकारियों के साथ बैठक निरीक्षण भवन लोनिवि में करेंगे। इसके उपरान्त विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 7 जुलाई को 8.30 बजे से 10.30 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता से भेट करेंगे। 11 बजे कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन लोनिवि जौनपुर में बैठक करेंगे। 12 बजे प्राथमिक विद्यालय कलापुर में डेªस, बैग व किताब का वितरण करेंगे। 2 बजे खेतासराय में पाइप पुर्नगठन पेयजल योजना का शिलान्यास। 7 बजे संस्कार भारती द्वारा टी.डी. कालेज में आयोजित नाट्य समारोह का उद्घाटन करेंगे। मा. मंत्री जी रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन जौनपुर में करेंगे। 8 जुलाई को 8.30 बजे से 11 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता से भेट करेंगे। अपरान्ह 4 बजे शाहगंज में प्राइमरी विद्यालय के भवन व डीलक्स शौचालय का लोकार्पण करेंगे। फिर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।