डीएम ने गोपी घाट पर लगाया झाड़ू

जौनपुर।  जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बुधवार को गोपी घाट पर पहुंचकर स्वच्छ गोमती अभियान के स्वच्छता का शुभारंभ किया। इसके बाद गोपी घाट, ऐतिहासिक शेर आदि का निरीक्षण किया। नदी की सफाई करके आरती कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही आगे से आरती में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने डीएम को घाट पर खुले में शौच व ऐतिहासिक शेर पर दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जों आदि की समस्या से अवगत कराया। डीएम ने ईओ कृष्णचंद्र को निर्देशित किया कि घाट पर जल्द शौचालय का निर्माण कराया जाए। ऐतिहासिक शेर पर हुए अतिक्रमण को 15 दिन के अंदर हटवाया जाए ताकि घाट पर आने जाने वाले लोगों के लिए मार्ग साफ हो सके। घाट पर सफाई का विशेष निर्देश भी दिया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष बृजेश मौर्य, सदर विधानसभा प्रभारी मनोज तिवारी, डा.ब्रहमेश शुक्ल, अंजू पाठक, चंदन निषाद, बलराम निषाद, लालमन निषाद, डा.कमलेश निषाद, मगमेंद्र निषाद, विशाल अग्रहरि, दिनेश साहू, संगीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

Related

news 6850946894603032594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item